Mon. Apr 28th, 2025

वोट बारात निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

अनूपगढ़ विधान सभा चुनाव-2023 के मध्यनजर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को वोट बारात का आयोजन किया गया। वोट बारात के अंतर्गत आमजन को चुनाव के बारे में जागृत करने एवं चुनावी गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करने के लिए अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत समिति घड़साना के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीप गतिविधियों के तहत मंगलवार को वोट बारात का आयोजन किया गया। स्वीप प्रभारी एवं घड़साना एसडीएम अमिता बिश्नोई ने बताया कि वोट बारात में विद्यालयों के विद्यार्थी और ग्रामीण अपने हाथों में चुनाव संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने के लिए नारे लगाते हुए, मतदान को एक उत्सव के रूप में बनाने का संदेश दिया। एसडीएम अमिता बिश्नोई ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र अनूपगढ़ की ग्राम पंचायत 2 जीडी-बी, 2 जीएम-बी, 2 आरकेएम-ए, 22 आरजेडी, 9 एलएम, 4 एलएम, 12 जीबी, 54 जीबी व 4 एसपीएस सहित अन्य बीएलओ ने विद्यालयों के विद्यार्थी आैर ग्रामीणों के सहयोग से वोट बारात निकालकर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया। ग्राम पंचायत 2 जीडी-बी में राजीव गांधी सेवा केन्द्र से नायब तहसीलदार सुंदरपाल बिश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी मदनलाल सेवटा व गिरदावर महेंद्र ने हरी झण्डी दिखाकर वोट बारात को रवाना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *