Tue. Nov 19th, 2024

मौसम खराब होने से ठंड में कंपकपाते रहे लोग

अल्मोड़ा। बीते दिवस हुई बारिश से जिले में ठंड बढ़ती जा रही है। मंगलवार को भी मौसम का मिजाज पल-पल बदलता रहा। दिनभर आसमान बादलों से घिरा रहा। सोमवार को जिले भर में 90 एमएमएम बारिश होने से ठंड में एकाएक इजाफा हो गया है। मंगलवार को भी मौसम खराब रहा। जिला मुख्यालय के घाटी क्षेत्र कोसी, दौलाघट, शीतलाखेत, कसारदेवी, धामस, महतगांव, सहित अन्य घाटी वाले इलाकों में सुबह कोहरा लगा रहा। दिन में आसमान में बादल छाने से धूप भी कुछ देर ही निकली। इससे लोग ठंड से ठिठुरते रहे। ठंड के चलते लोगों को स्वेटर, जैकेट, टोपी समेत अन्य गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सोमवार को जिला मुख्यालय में 17 एमएम, रानीखेत में 37 एमएम, चौखुटिया 20 एमएम, सोमेश्वर 24 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *