रुद्रपुर। जिला अस्पताल रुद्रपुर में अब काला पीलिया की दवाई ऑनलाइन पंजीकरण होने के बाद ही मिलेगी। दो सप्ताह पहले जिला अस्पताल में काला पीलिया की दवा का स्टाक खत्म हो गया था। इससे मरीजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा था।
जिला अस्पताल में शनिवार से ऑनलाइन पोर्टल में पंजीकरण कर ही इलाज और दवाइयां देने की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिला अस्पताल में काला पीलिया के रोजाना 70 से भी अधिक मरीज इलाज और दवाइयां लेने आते हैं। कई ऐसे लोग भी जिला अस्पताल में आते थे, जो फर्जी जांच रिपोर्ट से मुफ्त दवा लेकर उसे महंगे दामों में बाजार में बेच देते थे। ऑनलाइन पोर्टल में आंकड़े जमा होने से मरीज का आधार कार्ड नंबर डालते ही मरीज की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इससे किसी भी तरह की अनियमितता को पकड़ा जा सकेगा।
यूपी से आने वाले कई मरीज ऐसे थे, जो दो जगह से अपनी दवाइयां ले रहे थे। इससे जरूरतमंदों को देरी से दवा मिल रही थी। अब मरीज की सारी जानकारी ऑनलाइन होने से ऐसे मामले बंद हो जाएंगे।- डॉ. आरके सिन्हा, प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल