Tue. Apr 29th, 2025

आयुष और पावनी राष्ट्रीय सेमिनार में करेंगे सुलेख का प्रदर्शन

बागेश्वर। विद्यार्थियों की सुलेख की बदौलत प्रदेशभर में प्रसिद्धि पाने वाले राजकीय जूनियर हाईस्कूल करूली के दो विद्यार्थियों को 17 से 19 नवंबर तक नैनीताल में प्रस्तावित राष्ट्रीय सेमिनार में भागीदारी का मौका मिल रहा है। इस सेमिनार में बागेश्वर के छात्र आयुष कुमार और छात्रा पावनी खेतवाल समेत कई प्रांतों के 400 नवाचारी शिक्षक-शिक्षार्थी भागीदारी कर रहे हैं। इनके बीच दोनों विद्यार्थी अपनी सुलेख का प्रदर्शन करेंगे। राजूहा करुली के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गिरि गोस्वामी ने वर्ष 2018 में विद्यालय में सुलेख और हस्तशिल्प सिखाने के लिए अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन शुरू किया था। यह दोनों विद्यार्थी डायट में शिक्षकों के प्रशिक्षक शिविर में भी प्रतिभा चुके हैं। इसलिए मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा महानिदेशक भी उनकी सुलेख को सराह चुके हैं। प्रधानाध्यापक गोस्वामी ने बताया कि शैलनट संस्था के राष्ट्रीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक महोत्सव में आयुश और पावनी को भी स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है। सेमिनार में कविता, लोकगीत, संगीत, वाद्य, नाटक, चित्रकला, मूर्तिकला, पोस्टर कहानी समेत विभिन्न नवाचारी गतिविधियां होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *