20 से अधिक जगह पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया
लालसोट मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को खोहरापाड़ा सहित शहर में 20 से अधिक स्थानों पर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अवसर पर खोहरा पाड़ा स्कूल में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं का फूल माला पहनकर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विनोद नोनी हाल, प्रधानाचार्य चेतन बंशीवाल, दिनेश पारीक सहित अन्य लोगों द्वारा स्वागत किया गया। टीम द्वारा सभी बैंक, शॉपिंग मॉल, मोटर्स शोरूम सहित न्यून मतदान दल वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसमें रैली और नुक्कड़ नाटक, निबंध, खोहरापाड़ा में मतदाता सम्मान आयोजित किया गया। सी बीईओ विनोद नौनिहाल ने मतदाताओं का माला पहनाकर सम्मान किया तथा मतदान के लिए जागरूकता का संदेश दिया।
पेट्रोल पंपों पर भी जागरूकता अभियान चलाया गया । पीई ईओ नीरज शर्मा, सुनील शर्मा ने सभी से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की, इसी प्रकार खोहरा पाड़ा में प्रिंसिपल चेतना बंशीवाल और बीएलओ हेमराज सैनी ने सभी मतदाताओं को सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी कमलेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप टीम लालसोट मतदाता जागरूकता के लिए डे टू डे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सतत प्रयास कर रही है। स्वीप टीम ने बैंक पेट्रोल पंप,और मॉल में चलाया मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्वीप टीम के श्रीकांत शर्मा, मुकेश सैनी, महेंद्र साहू, राकेश मीना, आरवाई एम बलराम मीना, लक्ष्मीनारायण मीना, दिनेश पारीक उपस्थित रहे।