जयपुर शहर और भीलवाड़ा के बीच होगी खिताबी टक्कर:गांधी खेल मैदान पर खेला जाएगा फाइनल मैच, नील ने की घातक गेंदबाजी
टोंक जिला मुख्यालय पर बुधवार को शहर के गांधी खेल मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैचों के मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। कड़े मुकाबलों में जयपुर शहर और भीलवाड़ा की टीमें फाइनल में पहुंची है। इनमें गुरुवार को खिताबी टक्कर होगी। इनका मैच गांधी खेल मैदान पर खेला जाएगा।
नियंत्रण कक्ष के सुरेश बुंदेल ने बताया कि पहला सेमीफाइनल मैच जयपुर शहर और उदयपुर के बीच खेला गया। उदयपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 136 रन बनाए, जवाब में जयपुर शहर ने 12 ओवर में 5 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। जयपुर शहर के दिलखुश ने 34 एवं यथार्थ भारद्वाज ने 30 रन बनाए। जयपुर शहर के नील ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। उदयपुर के हितार्थ सोलंकी के 62 रन की पारी भी उदयपुर के काम ना आ सकी।
दूसरे सेमीफाइनल मैच में भीलवाड़ा ने एस. एस. बीकानेर को 6 विकेट से हरा दिया। एस. एस. ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट पर पर 91 रन बनाए, जवाब में भीलवाड़ा ने 12.3 ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
प्रतियोगिता के संयोजक और संयुक्त संचालन सचिव शंकर शम्भू गोगवाल ने बताया कि गुरुवार को प्रतियोगिता का फाइनल सुबह 7.30 बजे गांधी खेल मैदान पर जयपुर शहर और भीलवाड़ा के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह सुबह 11.30 बजे स्कूल के प्रांगण में होगा।