बेस अस्पताल भेजे रेडियोलॉजिस्ट
अल्मोड़ा। महिला अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश को बेस अस्पताल भेजने से यहां अल्ट्रासाउंड ठप रहे, इससे गर्भवतियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें अल्ट्रासाउंड जांच के लिए अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ी। महिला अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट डॉ. नरेश को बृहस्पतिवार को बेस अस्पताल भेज दिया गया, इससे गर्भवतियां बेहाल रहीं। ऐसे में यहां अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताले लटके रहे और गर्भवतियों को जांच के लिए भटकना पड़ा। यहां हर दिन 30 से अधिक गर्भवतियों की अल्ट्रासाउंड जांच होती है। बृहस्पतिवार को भी गर्भवतियां दूरदराज से जांच के लिए पहुंची लेकिन रेडियोलॉजिस्ट न होने से उन्हें मायूस होकर अन्य अस्पतालों में जाना पड़ा। एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट को बेस अस्पताल संबद्ध करने से गर्भवतियों के साथ ही अन्य लोगों में भी विभाग के खिलाफ खासा आक्रोश है।
सीएमओ डॉ. आरसी पंत ने कहा कि जिला अस्पताल से रेडियोलॉजिस्ट की व्यवस्था कर महिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सुचारु किए जाएंगे। जिला अस्पताल में तैनात एक रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश पर जाने से यह दिक्कत आई है।