औषधि विभाग की टीम ने 16 मेडिकल स्टोर पर मारे छापे, सात बंद करवाए
औषधि विभाग की ओर से मेडिकल स्टोर पर छापेमारी जारी है। बुधवार को जिले के 16 मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। अनियमितता मिलने पर सात दुकानों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाते हुए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया। एक दुकान को सील किया गया। इसके अलावा 26 संदिग्ध दवाओं के सैंपल लेकर गुणवत्ता जांच के लिए भेजा गया। दून में नकली और अवैध दवाओं का कारोबार थम नहीं रहा है। बुधवार को सहायक औषधि नियंत्रक व लाइसेंसिंग अथॉरिटी गढ़वाल मंडल (सेल्स) सुधीर कुमार के नेतृत्व में विभागीय टीम ने राजधानी के शिमला बाइपास रोड, धर्मावाला, हर्बटपुर और सेलाकुईं क्षेत्रों में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया गया।
ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र राणा ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट के बिना ही दवाएं दी जा रही हैं। निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। पांच साल में लाइसेंस का नवीनीकरण करवाना होता है, लेकिन वह भी नहीं करवा पा रहे हैं। निर्धारित मानक पूरे न करने पर एक दुकान को सील कराई गई।