Tue. Nov 19th, 2024

बगीचे को रिजॉर्ट के रूप में विकसित करेगी मंडी समिति

रामनगर (नैनीताल)। रामनगर मंडी समिति अब अपने बगीचे को रिजॉर्ट में रूप में विकसित करेगी। इस प्रस्ताव को मंडी समिति की बोर्ड बैठक में मंजूरी दे दी गई। बोर्ड बैठक में पांच अन्य प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।कृषि उत्पादन मंडी समिति की बोर्ड बैठक मंडी अध्यक्ष राकेश चंद्र नैनवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें छह प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। मंडी सचिव सहील अहमद ने बताया कि मंडी समिति रामनगर में स्थित छह एकड़ भूमि में आम व लीची का बगीचा फैला हुआ है। जिसकी बाग बाहर ठेके पर नीलामी की जाती है, परंतु इतनी भूमि का कोई अन्य व्यवसायिक उपयोग नहीं हो पता है। बगीचे को रिजॉर्ट के रूप में विकसित किया जाने पर विचार किया गया जिससे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि मंडी क्षेत्र रामनगर में ग्राम मंगलार तहसील रामनगर के अंतर्गत लगभग एक किलोमीटर सीसी मार्ग का निर्माण, ग्राम भगुवाबंगर के मुख्य मार्ग से लेकर किसानों के खेतों तक लगभग एक किलोमीटर सीसी मार्ग का निर्माण, ग्राम ढिकुली में चांद मोहम्मद के घर से इकबाल हुसैन के बगीचे तक सीसी रोड का निर्माण, मंडी समिति के कार्यालय, प्रांगण के सौंदर्यीकरण पर विचार किया गया। बैठक में मंडी समिति के उपाध्यक्ष मानसिंह रावत, सहायक लेखा अधिकारी पूरन सिंह, वरिष्ठ सहायक सुदर्शना बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *