राहुल ने विराट को लेकर किया बड़ा खुलासा, शतक के लिए एक रन नहीं लेना चाहते थे कोहली, बताया कारण
बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की। इसी के साथ भारत इस टूर्नामेंट में अबतक अपने सभी मुकाबले जीतते हुए आगे बढ़ रहा है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलते हुए वनडे में विराट ने अपना 48वां शतक पूरा किया। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में कोहली अपनी पूरी पारी के दौरान सकारात्मक दिखें। मुकाबले के अंत में ऐसा लगा कि वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले शतक के लिए उन्होंने केएल राहुल के साथ सिंगल नहीं लिया। शतकीय पारी पूरा करने के लिए टीम इंडिया के चेज मास्टर स्ट्राइक पर ही रहे। बांग्लादेश के खिलाफ 257 रनों का पीछा करते हुए भारत 39 ओवर में तीन विकेट खोकर 238 रन बना चुका था। इस दौरान विराट 81 और राहुल 34 रन पर नाबाद थे। दोनों ने ऐसी बल्लेबाजी की, जिसे देखकर ऐसा प्रतीत हुआ कि कोहली का शतक पूरा करना ही लक्ष्य था। बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद केएल राहुल ने खुद अपने और विराट के बीच मैदान पर हुई चर्चा का जिक्र करते हैं।
बांग्लदेश के खिलाफ 41.3 ओवर में जीत हासिल करने के बाद केएल राहुल ने विराट के साथ चर्चा का खुलासा करते हुए बताया की विराट सिंगल नहीं लेना चाहते थे। राहुल ने कहा, ‘विराट ने मुझसे कहा सिंगल नहीं लेने से यह अच्छा नहीं लगेगा। यह वर्ल्ड कप का मुकाबला है। यह एक बड़ा मंच है। मुझे ऐसा नहीं दिखाना है कि मैं मील के पत्थर की तरफ बढ़ना चाहता हूं।’ राहुल ने आगे कहा, ‘मैंने विराट से कहा कि अभी तक जीत हासिल नहीं हुई है, लेकिन मुझे लगता है कि हम आसानी से जीत जाएगें। अगर आप मील के पत्थर को हासिल कर सकते हो तो क्यों नहीं। आपको यह करना चाहिए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने ऐसा किया। हमने फिर सिंगल नहीं लिया।’
बांग्लादेश के गेंदबाजों द्वारा लेग साइड पर गेंदबाजी करने और कोहली के 48वें शतक से कुछ रन दूर होने पर केएल राहुल ने कहा, ‘आखिरी ओवर में ऐसा हुआ था। धीमी बाउंसर फेंकी वाइड चली गई। मेरा मतलब है वास्तव में नहीं हो सकता, इस सवाल का उत्तर देना मुश्किल है। मैंने तय किया कि मैं गेंदबाज से चुपचाप बात करूंगा, लेकिन।’ बांग्लादेश के खिलाफ सात विकेट से जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा कि चार आसान मुकाबलों को जीतने के बाद भारत को अपनी जीत की लय बरकरार रखनी है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट से पहले तक टीम ठीक से बड़े लक्ष्यों का पीछा करने में असमर्थ हो रही थी।
बांग्लादेश के खिलाफ सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी और फिर विराट कोहली का शतकीय पारी भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।