Sat. Nov 2nd, 2024

जयपुर ने जीती राज्य क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी:भीलवाड़ा 7 विकेट से हारा, कुशाग्र ओझा मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज रहे शौर्यवर्धन सिंह

टोंक जयपुर शहर की टीम ने गुरुवार को राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 आयु वर्ग(छात्र) की ट्रॉफी जीत ली है। जिला मुख्यालय पर गुरूवार को गांधी खेल मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा की टीम को एक तरफा सात विकेट से हरा दिया। तीसरे स्थान पर एसएस बीकानेर और चौथे स्थान पर उदयपुर की टीम रही ।

नियंत्रण कक्ष के सुरेश बुंदेल ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल मैच जयपुर शहर और भीलवाड़ा के बीच खेला गया। जयपुर शहर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भीलवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में जयपुर शहर की टीम ने 14.2 ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

जयपुर के कुशाग्र ओझा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए। जयपुर के ही यथार्थ भारद्वाज ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली। कृष्णा सैनी ने तीन तथा नील सिंगोदिया ने 2 विकेट लिए। भीलवाड़ा के ओपनर शुभम शर्मा ने 39 रन बनाए। हृदयांश ने 2 तथा सम्भव मेहता ने 1 विकेट लिया। इधर, दूसरे मैदान पर प्रतियोगिता का हार्ड लाइन मैच खेला गया, जिसमें एस. एस. बीकानेर ने उदयपुर को 9 रन से हरा दिया।

एस. एस. बीकानेर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में उदयपुर की टीम 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी। एस. एस. बीकानेर के रॉबिन ने 54 रनों की शानदार पारी खेली।

प्रतियोगिता का समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल परिसर में सम्पन्न हुआ, जहां विजेता और उप विजेता टीमों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, प्रतीक चिन्ह, मैडल और मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समापन समारोह में प्रतियोगिता संयोजक और संयुक्त संचालन सचिव शंकर शम्भू गोगवाल ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिता में प्रतिनियुक्त 242 कार्मिकों का आभार व्यक्त किया।

समारोह की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया, अध्यक्ष अतरिक्त जिला परियोजना समन्वयक रमेश सिंह, विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता सैयद मेहमूद शाह, अतरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी चौथमल चौधरी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी शिव प्रसाद मीणा, डॉ. सुरेन्द्र कुमार पुरोहित, राजेश कुमार भार्या, भामाशाह गोरधन हिरोनी और सुरेश विजयवर्गीय रहे। मंच संचालन शिवराज बैरवा ने किया। इस मौके पर विजय राजन, पवन कुमार शर्मा, श्योजी लाल बैरवा, सैयद शाहीन अफरोज, मुशीर अहमद, अब्दुल मुनीम, सीताराम सोनी, राजूलाल यादव, बेणी प्रसाद सोनी, रसपाल गुर्जर, हरिराम बड़ीवाल, जाकिर खान, सूरज चौधरी, संजय महावर, नईम खान, सलीम खान, उमा हाड़ा, अनिल गुप्ता, बद्री लाल जाट, महेश बसवाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *