Sat. Nov 2nd, 2024

बीडीसी की बैठक में छाए रहे बुनियादी मुद्दे

बीडीसी की बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र में सड़क निर्माण और स्कूल के उच्चीकरण का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया। वहीं धोखाधड़ी के मामले को लेकर जागरुकता का मुद्दा उठाने से टोकने पर दो क्षेत्र पंचायत सदस्यों में जमकर बहस हुई। ब्लॉक प्रमुख ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत किया।
शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह की अध्यक्षता में सभागार में बीडीसी बैठक आयोजित की गई। क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश सैनी ने आदूवाला-जुडली में वन विभाग पर ग्राम पंचायत की भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया। ब्लॉक प्रमुख ने वन विभाग और ब्लॉक की संयुक्त टीम को भूमि का निरीक्षण कर सीमांकन के निर्देश दिए।बाड़वाला के राजावाला मजरे में आशा कार्यकर्ता न होने पर ग्राम प्रधान अरुण खत्री ने नाराजगी जताई। उन्होंने राजावाला में मोबाइल लाइन के लिए खोदी सड़क की मरम्मत कराने की मांग की। कहा कि टूटी सड़क के चलते ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। लोक निर्माण विभाग ने जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया। रमेश सैनी ने कुंजाग्रांट के हाईस्कूल का उच्चीकरण कर इंटर कॉलेज बनाने का प्रस्ताव सदन के समक्ष रखा। खंड शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि स्कूल के उच्चीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। सदन में सदस्यों ने निराश्रित पशुओं की समस्या के निराकरण की मांग की। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि घर-घर जाकर पशुओं के टैग लगाए जा रहे है। इससे कौन पशुओं को सड़क पर छोड़ रहा इसका पता चल पाएगा। प्रतीतपुर की प्रधान ने वन विभाग के बरसाती नाले पर बाढ़ सुरक्षा कार्य कराए जाने की मांग की।
वन विभाग ने बताया कि शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। बजट स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बैठक डीडीओ सुनील मोहन डोभाल, ज्येष्ठ प्रमुख प्रवीन बंसल, कनिष्ठ प्रमुख रेनू खान, दरवान सिंह, आशा चौहान आदि मौजूद रहे।
कुंजाग्रांट के क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश सैनी ने कहा कि विभागों के नाम से भी लोगों के साथ धोखाधड़ी हो रही है।महिलाओं को ऐसा कोई फोन आने पर बैंक खाते आदि से संबंधित जानकारी न देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से जागरूक करने का प्रस्ताव दिया। इस पर लाइन जीवनगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्य लक्ष्मण मल्ल ने उनको टोकते हुए कहा कि कोई इतना मूर्ख नहीं है कि अपनी जानकारी फोन पर साझा कर दे। इसपर दोनों सदस्यों के बीच काफी देर तीखी नोक-झोंक हुई। ब्लॉक प्रमुख ने दोनों को शांत करवाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *