एनआईटी का चौथा दीक्षांत समारोह 4 नवंबर को
श्रीनगर। एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड का चौथा दीक्षांत समारोह आगामी 4 नवंबर को होगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह में एक डायरेक्टर्स गोल्ड, बीटेक में पांच, एमटेक में चार छात्रों को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। इसके अलावा 10 शोध छात्रों, 90 बीटेक व 14 एमटेक छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। एनआईटी प्रशासन समारोह के की तैयारियों में जुट गया है। एनआईटी के दीक्षांत समारोह में बीटेक मैकेनिकल के रोहित नेगी को डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के जगतपाल सिंह गुसाईं, कंप्यूटर साइंस के उज्जवल, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के निशांत कांडपाल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की भावना शर्मा को गोल्ड मेडल दिया जाएगा। एमटेक में सिविल इंजीनियरिंग के ज्ञान सूरज, कंप्यूटर साइंस की कामिनी, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के हर्ष मिश्रा और इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के अमरजीत कुमार प्रसाद को गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा। संस्थान के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने बताया कि संस्थान के दीक्षांत समारोह के लिए 16 समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। कुलसचिव डाॅ. धमेंद्र त्रिपाठी को दीक्षांत समारोह के अध्यक्ष व अधिष्ठाता छात्र शैक्षणिक डाॅ. जागृति सहारिया को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी है। समारोह में विशिष्ट अतिथि आईआईटी दिल्ली के सेवानिवृत्त प्रोफेसर चंद्रशेखर होंगे।