वाद विवाद में करुणा, निबंध में पलक, प्रियांशी ने मारी बाजी
बागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भागीदारी की। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य दीपक आर्या ने किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बेटियां हर क्षेत्र में लड़कों से बराबरी का मुकाबला कर रही हैं। अभिभावकों को लिंगभेद करने की बजाय बेटा और बेटी को समान रूप से शिक्षित कर आगे बढ़ने का मौका प्रदान करना चाहिए। कार्यक्रम के तहत हुई वाद विवाद प्रतियोगिता में करुणा तिवारी, निबंध प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में पलक साहूकार, जूनियर वर्ग में प्रियांशी परिहार, कविता पाठक में रेनू और रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा दस के विद्यार्थी विजेता बने। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदा किए गए। प्रतियोगिता का संचालन राजेश्वरी कार्की ने किया। इस मौके पर आलोक पांडेय, मोहन राम, विजयश्री पंत, विनीता अल्मियां, हरीश फर्स्वाण, कमल बिष्ट, मनोज टम्टा, चंद्रावती, मेघा कोरंगा आदि मौजूद रहे।