सितारगंज में बनेगा पर्वतीय विकास भवन
सितारगंज। कूर्मांचल कॉलोनी में 63.35 लाख रुपये की लागत से पर्वतीय विकास भवन बनेगा। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को भूमि पूजन कर इस भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान पर्वतीय समाज के लोगों ने कैबिनेट मंत्री का स्वागत कर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का आभार जताया। मंत्री बहुगुणा ने कहा कि सरकार सर्वधर्म और सर्वसमाज के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सितारगंज को विकास में अग्रणी बनाना ही उनका लक्ष्य है। इस दौरान झोड़ा, चांचरी आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम में गोपाल सिंह बिष्ट, बद्रीनाथ, मनीष, शेखर जोशी, नारायण गिरि गोस्वामी, आदेश चौहान, सतीश उपाध्याय, नवीन भट्ट निराला, मुकेश सनवाल आदि थे।