स्वास्थ्य सचिव का निरीक्षण: अस्पताल के शौचालय में मिले पव्वे, कर्मचारियों को लगाई फटकार, सुधरने की दी हिदायत
बीडी पांडे अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत का पारा शौचालय में शराब के पव्वे देखकर चढ़ गया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को फटकार लगाई। आईसीयू में तीन वेंटिलेटर बंद मिलने पर गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। सुबह अस्पताल पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने जनरल वार्ड, आईसीयू, महिला वार्ड, दंत विभाग, आपातकालीन कक्ष, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड कक्ष, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट व जन औषधि केंद्र में व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने आईसीयू के दो बेड वेंटिलेटर से जोड़ने के निर्देश दिए। मरीजों से भोजन की गुणवत्ता और जन औषधि केंद्र संचालक से दवाइयों के बारे में भी जानकारी ली।
केंद्रीय सचिव ने अस्पताल प्रबंधन से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। हिदायत दी कि अस्पताल के उपकरण सुचारु रहने चाहिए ताकि मरीज लाभान्वित हो।पत्रकारों से केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों समेत स्टाफ की कमी को दूर कराने के लिए प्रयास करेंगे। रैमजे अस्पताल को नेशनल हेल्थ मिशन के तहत प्रोजेक्ट बनाकर अपग्रेड किया जाएगा। बीडी पांडे अस्पताल से पहाड़ की बड़ी आबादी जुड़ी है। इसलिए अस्पताल को अपग्रेड किया जाना जरूरी है।
चिल्ड्रन वार्ड में सफाई देख जताई खुशी
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश सिंह अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड को देख खुश नजर आए। उन्होंने दीवारों पर बनी रंग बिरंगी कलाकृतियों व बेहतर साफ-सफाई पर अस्पताल प्रबंधन के कार्याें के सराहना की