सहारा कंपनी को ब्याज सहित देने होंगे 2.37 लाख रुपये
रुद्रपुर। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने सहारा इंडिया को 30 दिन के भीतर वादी को ब्याज सहित 2,37,348 रुपये देने के आदेश दिए हैं। कंपनी को वाद व्यय के लिए 2000 रुपये देने होंगे। इसके अलावा क्यू शॉप यूनिक योजना में जमा मूल धनराशि 3,40,000 रुपये भी 30 दिन में लौटानी होगी। आवास विकास किच्छा निवासी श्याम नारायण शुक्ल ने 28 अप्रैल 2022 को उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शाखा प्रबंधक सहारा इंडिया कार्यालय किच्छा और चीफ मैनेजर सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी, अलीगंज लखनऊ के खिलाफ वाद दायर किया था। श्याम का कहना था कि उन्होंने सहारा एच शाइन योजना के तहत खुलवाए छह खातों में 16 जून 2014 को 1,14,000 रुपये जमा किए थे। योजना की परिपक्वता अवधि पर उनको 2,37,348 रुपये मिलने थे। उन्होंने क्यू शॉप यूनिक प्रोडक्टस रेंज योजना में 15 दिसंबर 2012 और 26 फरवरी 2013 को कुल 3,40,000 रुपये जमा कराए थे। जिसका भुगतान छह साल बाद मिलना था।