नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने चंद्रेश्वर नगर स्थित वार्ड तीन में निर्माणाधीन वीर सोहेलदेव महाराजा पार्क का औचक निरीक्षण किया। समय अवधि पूर्ण होने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण न होने व घटिया गुणवत्ता पर मेयर ने कड़ी नाराजगी जताई।
मंगलवार को पार्क के निरीक्षण के दौरान निर्माण में गुणवत्ता की कमी और अवधि पूर्ण होने के बावजूद भी अधूरे निर्माण कार्य पर मेयर ने कड़ी नाराजगी जताई। तत्काल मौके पर संबंधित ठेकेदार को तलब करर एक सप्ताह के भीतर गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य पूरा करने की सख्त हिदायत दी। कहा कि निर्माण में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संदर्भ में मेयर ने अधिशासी अभियंता को भी निर्देशित किया। कहा कि पार्क में सौंदर्यीकरण को लेकर अनुबंध के संबंध में नजर बनाए रखें। एक सप्ताह में पार्क में निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर इसकी रिपोर्ट उन्हें दें।इस दौरान मौके पर पहुंचे क्षेत्रवासियों ने भी अपनी समस्याओं को रखा। जिसे मेयर ममगाईं ने गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर स्थानीय पार्षद प्रियंका यादव, संजय राजभर, सुजीत यादव, सुभाष ठठेरा, पीयूष गुप्ता, उमाशंकर, नीरज सिंह, दिवाकर मिश्रा आदि मौजूद रहे।