दून से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित हर्रावाला स्टेशन अब नए रूप में दिखेगा। इसके लिए मंगलवार से काम शुरू कर दिया गया है। दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हर्रावाला स्टेशन के कायाकल्प का कार्य किया जाना है। इसकी शुरूआत दशहरा पर्व के साथ हो गई है। पहले चरण में स्टेशन भवन और दो प्लेटफाॅर्म बनाए जाएंगे।
केंद्र सरकार की ओर से रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत दून के हर्रावाला स्टेशन का भी कायाकल्प किया जाएगा। लेकिन फिलहाल स्टेशन के पास भूमि उपलब्ध न होने की वजह से पहले चरण में सिर्फ स्टेशन भवन और दो प्लेटफॉर्म बनाने का कार्य किया जाएगा। अन्य कार्याें के लिए भूमि उपलब्ध कराने के लिए रेलवे की ओर से राज्य सरकार से मांग की गई है। ऐसे में जमीन मिलने के बाद ही अन्य कार्य शुरू किए जाएंगे। 30 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस स्टेशन पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
योजना के तहत स्टेशन का वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए स्टॉल समेत यात्रियों की सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार किया गया है। साथ ही स्टेशन की बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक नजर आएगी। इसके अलावा योजना में इमारत में सुधार, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, टिकाऊ और पर्यावरण अनुकूल समाधान समेत ट्रेक लाइन का विस्तार किया जाएगा।
योजना के तहत होने वाले स्टेशन के कायाकल्प का काम 24 अक्तूबर से शुरू कर दिया गया है। अभी सिर्फ स्टेशन भवन और दो प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। अन्य कार्य भूमि उपलब्ध होने के बाद शुरू किए जाएंगे। – एसएस रावत, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, रेलवेI