मरीजों को दी जाए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं : पंत

भवाली (नैनीताल)। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सोमवार को सेनिटोरियम टीबी अस्पताल में कार्यालय भवन, मरीज के वार्डों और शौचालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने डॉक्टरों से मरीजों को दिए जाने वाले भोजन को खुद खाकर चेक करने को कहा। उन्होंने कोरोना काल में बने नए वार्ड और आडिटोरियम हॉल में व्यवस्थाएं देखकर स्वास्थ्य अधिकारियों से बैठक में समस्याएं जानीं। बैठक में उन्होंने अधिकारियों से राज्य सरकार की ओर से सेनिटोरियम के लिए किए जा रहे कार्याें और गेठिया, सेनिटोरियम में कुल बेडों की संख्या आदि के बारे में जानकारी ली।
कर्मचारियों ने सचिव को बताया कि राज्य सरकार सेनिटोरियम को निजी हाथों में देने का मन बना रही है। उन्होंने भवन के जर्जर होने और पूर्व में मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल बनाने की बात कहीं लेकिन फिर मना हो गया। उन्होंने सेनिटोरियम की सुध लेने की अपील की।
केंद्रीय सचिव सुधांश पंत ने बताया कि नए वार्ड बने हैं उनमें व्यवस्था भी ठीक है लेकिन पुराने वार्डों में मरीजों को रखा गया है और शौचालयों की भी हालत खराब होने के साथ उनमें बिजली की व्यवस्था नहीं है। कहा कि कार्यालय भवन भी खराब स्थिति में है। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दिलाने को कहा। इस दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डॉ. विनीता साह, निदेशक कुमाऊं डॉ. तारा आर्या, सीएमओ डॉ. भागीरथी जोशी, कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेश पांडे, डॉ. शशि बाला, सहायक अभियंता सीएम तिवारी, फार्मासिस्ट इंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।