कोटा होकर जयपुर-इंदौर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन:फेस्टिवल सीजन में यात्रियों को राहत, ट्रेन में विभिन्न श्रेणी के 20 एलएचबी कोच होंगे
कोटा त्योहारी सीजन में ट्रेनों में वेटिंग कम करने के उद्देश्य से रेल प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा होकर जयपुर-इंदौर के बीच स्पेशल गाड़ी का संचालन किया जा रहा है। जयपुर-इंदौर-जयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन संख्या 09701 जयपुर से बुधवार 25 अक्टूबर व 1 नवम्बर को रात 9 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09702 इंदौर से गुरुवार 26 अक्टूबर व 2 नवम्बर को रात 10 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। जो अगले दिन सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी। ये ट्रेन दोनों दिशाओं में दो-दो फेरे करेगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के 20 एलएचबी कोच होंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं जयपुर व इंदौर के बीच दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंजमंडी, नागदा, उज्जैन व देवास स्टेशनों पर रुकेगी।