छात्रसंघ चुनाव के लिए दो नवंबर से लगेगी आचार संहिता
काशीपुर। उच्च शिक्षा निदेशालय ने सात नवंबर को उत्तराखंड के सभी राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव कराने की घोषणा कर दी है। इसके तहत दो नवंबर से इसके लिए आचार संहिता लगेगी। सूचना मिलते ही संभावित दावेदार भी समर्थकों के साथ प्रचार में जुट गए हैं। राधेहरि पीजी कॉलेज काशीपुर के छात्रसंघ/मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. महीपाल सिंह ने बताया कि सत्र 2023-24 में करीब 2,250 छात्राओं ने प्रवेश लिया है। पुराने छात्रों की अगली कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। सात को छात्रसंघ चुनाव कराए जाने का पत्र मिल चुका है। 30 अक्तूबर तक महाविद्यालय में अवकाश है। अभी तक करीब 1,500 छात्रों के परिचय बन चुके हैं। शेष छात्रों के परिचय बनाए जाएंगे। इसके बाद छात्र संख्या, बूथ बनाने, मतगणना की टीम तैयार की जाएगी।