बोर्ड बैठक में प्रस्ताव के बाद भी पूरे नहीं हुए विकास कार्य
नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक के वार्ड नंबर एक सभासद ने निकाय प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। वार्ड के कई विकास कार्य बोर्ड बैठक में पारित होने के बाद भी विकास कार्य अधूरे हैं। वार्ड नंबर एक में अधूरे विकास कार्यों को पूरा करने के लिए सभासद ने निकाय के अधिशासी अधिकारी मंजू चौहान को ज्ञापन सौंपा है। 15 दिन तक निर्माण कार्य की निविदा न होने पर सभासद ने स्थानीय लोगों के साथ निकाय प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन के माध्यम से वार्ड नंबर एक सभासद जितेंद्र धाकड़ ने बताया कि नगर पंचायत स्वर्गाश्रम जौंक बोर्ड के गठन को करीब पांच वर्ष पूरे होने को हैं। कई बार निकाय के चयनित जनप्रतिनिधियों और अध्यक्ष की अध्यक्षता में कई बोर्ड बैठकें हुई हैं। बोर्ड बैठकों में विकास और निर्माण कार्य संबंधी कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। लेकिन आज तक वार्ड संख्या एक क्षेत्र के विकास के लिए पारित कई प्रस्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कहा उनके प्रस्ताव में राजकीय चिकित्सालय लक्ष्मणझूला के समीप सार्वजनिक शौचालय का पुनर्निर्माण और मरम्मत कार्य के साथ ही, कमला के घर से उमेश प्रजापति की दुकान तक, अनिल की दुकान से श्रीराम प्रजापति के घर तक और रेवानन्द शास्त्री के घर से मनोज पंवार के होटल तक सीसी मार्ग निर्माण कार्य बोर्ड बैठक में पारित हो चुका है।