Wed. Nov 20th, 2024

छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित, चुनावी सरगर्मियां हुई तेज

टनकपुर (चंपावत)। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित होते ही महाविद्यालय में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनाव तिथि सात नवंबर तय की गई है। अवकाश के बाद भी यहां राजकीय महाविद्यालय में छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए महाविद्यालय पहुंचने लगे हैं। छात्र नेता काॅलेज में अपने पक्ष में मतदान करने के लिए छात्र-छात्राओं को रिझाने में जुट गए हैं। बता दें कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार राज्य के उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. चंद्र दत्त सूंठा ने राज्य के शासकीय और अशासकीय महाविद्यालयों में पत्र भेजकर सात नवंबर को छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं। यहां राजकीय महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पंकज उप्रेती ने बताया कि अभी परीक्षाफल घोषित होने हैं जिससे शर्तों के साथ छात्र-छात्राओं को अस्थायी प्रवेश दिए जा रहे हैं। चुनाव तिथि घोषित होने से काॅलेज प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी हैं। उधर महाविद्यालय परिसर में छात्र नेताओं और उनके समर्थकों की चहल-पहल बढ़ गई है। छात्र-छात्राओं को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर संभावित प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *