पीएम मोदी ने सिंधिया को यूं ही नहीं कह दिया दामाद बल्कि भाजपा में दामादजी के मान्याचार का भी रखा पूरा ध्यान
ग्वालियर प्रधानमंत्री मोदी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूं ही दामाद नहीं बताया है बल्कि भाजपा में दामाद के मान्याचार का भी बाकायदा ध्यान भी रखा गया है। एक तरफ ग्वालियर चंबल की भाजपाई राजनीति में श्री सिंधिया के समकक्ष माने जाने वाले केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर को विधानसभा का टिकट देकर झटका दिया गया वहीं साल 2020 में सिंधिया के साथ बीजेपी में आने वाले उनके 25 वफादारों में से 18 विधायकों की बीजेपी ने रिपीट करके उनका कद ऊंचा कर दिया है।
इनमें ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (ग्वालियर), जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट (सांवेर, इंदौर), औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव (बदनावर, धार), लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी (सांची, रायसेन), राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (सुरखी, सागर), खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह (अनूपपुर), पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग (सुवासरा, मंसूर), पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री, महेंद्र सिंह सिसौदिया (बमोरी, गुना), राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह लोधी (मलहरा, छतरपुर) और राज्य के लोक निर्माण मंत्री सुरेश धाकड़ (पोहरी, शिवपुरी) शामिल हैं।