Sat. May 17th, 2025

चयनित भूमि का चार दिन के भीतर कराएं भूगर्भ वैज्ञानिकों से निरीक्षण

बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने अमसरकोट के पास जौलकांडे मार्ग पर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का भवन बनाने के लिए चयनित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से इसी सप्ताह जमीन का भूगर्भ वैज्ञानिकों से निरीक्षण कराने के लिए कहा। जल्द भवन का आगणन बनाकर धन स्वीकृत की कार्यवाही शुरू कराने के निर्देश दिए। बुधवार को विद्यालय की चयनित जमीन का निरीक्षण करते हुए डीएम ने कहा कि यह कार्य मुख्यमंत्री घोषणा के तहत है जिसे गंभीरता से लिया जाना जरूरी है। एसडीएम मोनिका ने बताया कि विद्यालय भवन के लिए 90 नाली वन पंचायत और दस नाली जमीन वन विभाग की चयनित है। इसके हस्तांतरण की प्रक्रिया चल रही है। सीईओ जीएस सौन ने बताया कि पूर्व में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर रूफ एंड ब्रिज कंपनी और ग्रामीण निर्माण विभाग ने भूमि का निरीक्षण कर आगणन बनाया था। रूफ एंड ब्रिज कंपनी ने 88 करोड़ रुपये जबकि ग्रामीण निर्माण विभाग ने 23.59 करोड रुपये का आगणन बनाया है। इसमें विद्यालय में 210 विद्यार्थियों के रहने, पढ़ने, खेल मैदान, पेयजल, बिजली आदि सुविधाओं को दर्ज किया गया है। डीएम पाल ने सीईओ को रूफ एंड ब्रिज और ग्रामीण निर्माण विभाग के आगणन का अध्ययन कर जल्द शासन को भेजने के निर्देश दिए। इस मौके पर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य बीडी पांडेय, तहसीलदार दीपिका आर्या, आरडब्ल्यूडी के एई सुनील दताल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *