हल्द्वानी और अल्मोड़ा के विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे जांच
बागेश्वर। कपकोट के कर्मी गांव में पहली बार स्वास्थ्य विभाग की ओर से बहुउद्देशीय शिविर लगाया जाएगा। 29 अक्तूबर को लगने वाले शिविर में मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और जिला अस्पताल अल्मोड़ा के विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। शिविर में मानसिक और शारीरिक जांच के अलावा आयुष्मान कार्ड, आभा आईडी और दिव्यांग प्रमाणपत्र भी बनाए जाएंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी ने बताया कि शिविर में जिला अस्पताल अल्मोड़ा से मनोचिकित्सक डॉ. रितिका सिंह, मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के मनोवैज्ञानिक डॉ. युवराज पंत, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष परगई, ईएनटी सर्जन कल्पना जोशी हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि मानसिक रोग कई तरह के होते हैं। अलग-अलग बीमारी में लक्षण अलग-अलग होते हैं। लोगों को बाइपोलर डिसऑर्डर, डिमेंशिया, अल्जाइमर रो, पार्किसन, आटिज्म, डिस्लेक्सिया और डिप्रेशन की जानकारी दी जाएगी और प्रभावित लोगों का इलाज किया जाएगा। शारीरिक बीमारियों की जांच करने के अलावा मरीजों का इलाज किया जाएगा। शिविर में दिव्यांगों के प्रमाणपत्र बनेंगे। दिव्यांगों को आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज की तीन फोटो लेकर आनी होगी। आयुष्मान कार्ड और आभा आईडी बनवाने वालों को आधार कार्ड लेकर आना जरूरी है। सीएमओ डॉ. जोशी ने कहा कि कर्मी के अलावा पिंडर और सरयू घाटी के अन्य गांवों से भी लोगों को शिविर में भागीदारी कराई जाएगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।