Tue. Apr 29th, 2025

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन स्वदेश लौटे, विश्व कप के लिए ढाका में करेंगे ट्रेनिंग

बांग्लादेश के लिए विश्व कप का मौजूदा संस्करण कुछ खास नहीं रहा है। धर्मशाला में अपने शुरुआती मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेशी टीम चार मैच हार चुकी है। इसी बीच, उसके कप्तान शाकिब अल हसन स्वदेश लौट गए हैं। बांग्लादेश को अपने अगले दो मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेलने हैं। 29 अक्तूबर को उसे नीदरलैंड और 31 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। बांग्लादेश की टीम को विश्व कप में बने रहने के लिए अब सभी मैच जीतने हैं। अगर टीम एक भी मैच हारती है तो सेमीफाइनल के दौड़ से बाहर हो जाएगी। कोलकाता में होने वाले दोनों मुकाबले और शेष मैचों की तैयारी के लिए शाकिब बांग्लादेश लौटे हैं। ऐसा बहुत कम हुआ है जब किसी टीम का कप्तान बड़े टूर्नामेंट के बीच अपने साथियों से अलग हुआ हो। शाकिब कुछ समय के लिए ढाका गए हैं। वह वहां अपने मेंटर नजमुल आबेदीन फहीम के साथ ट्रेनिंग करेंगे। बांग्लादेश के अन्य खिलाड़ी कोलकाता पहुंच गए हैं। शाकिब मुंबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बांग्लादेश की 149 रन की शर्मनाक हार के अगले दिन बुधवार दोपहर ढाका पहुंचे और अबेदीन के साथ काम करने के लिए सीधे शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम गए। उन्होंने तीन घंटे तक फील्डिंग का अभ्यास किया। फहीम ने बताया शाकिब तीन दिन तक ढाका में अभ्यास करेंगे और उसके बाद कोलकाता लौट जाएंगे। बांग्लादेश के कप्तान ने विश्व कप के इस संस्करण में बल्ले से संघर्ष किया है और चार पारियों में केवल 56 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वह सिर्फ छह विकेट लिए हैं। बांग्लादेश की टीम एक जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। फहीम ने कहा, “शाकिब शायद इस तरह से काम करने में सहज महसूस करते हैं। मुझे यकीन नहीं है कि हम आगे क्या करने जा रहे हैं। मैं प्रत्येक सत्र को वैसे ही लूंगा जैसा वह चाहता है।” शाकिब 27 अक्तूबर को नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच की पूर्व संध्या पर बांग्लादेश टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *