Tue. Apr 29th, 2025

चिराग और मनदीप ने झटके दो कांस्य पदक

रुद्रपुर। चीन के हांगझोउ में चल रहे पैरा एशियाई खेलों में काशीपुर के अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चिराग बरेठा ने युगल वर्ग में राजकुमार की जोड़ी के साथ खेलते हुए सेमीफाइनल मुकाबला जीत लिया। चिराग व राजकुमार ने चाइनीज ताईपिया ओलंपिक (ताईवान) के खिलाड़ी फेंग जेन यू व गुई यू पु को 21-15, 16-21, 21-09 के स्कोर से हराकर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है। वहीं बाजपुर की मनदीप कौर ने एसएल-3 श्रेणी के एकल और युगल वर्ग में एक-एक कांस्य पदक जीता है। इस सफलता पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर मनदीप को बतौर बधाई अग्रिम शुभकामना दी है। मनदीप ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। सेमीफाइनल के एकल वर्ग में मनदीप का सामना चीन के झूसेन सियाओ खिलाड़ी से हुआ था। इसमें मनदीप को 11-12, 14-21 के स्कोर से हार का सामना कर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं युगल वर्ग में मनदीप और मनीषा रमादास की जोड़ी का मुकाबला भारत के ही मानसी गिरीश चंद्र जोशी और तुलसीमथी मुरुगेशन की जोड़ी से हुआ। इन दोनों खिलाड़ियों से 21-13, 21-12 के स्कोर से हार कर मनदीप और मानसी को कांस्य पदक जीता। वहीं एसयू-5 श्रेणी के एकल वर्ग में खेलते हुए चिराग राउंड 16 में ही जापान के तायो इमाई से 19-21, 13-21 के स्कोर से हार गए जबकि युगल वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में जीतकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया है। फाइनल में चिराग और राजकुमार की जोड़ी इंडोनेशिया के देवा अनरिमुस्ती और हाफिज ब्रीलिनश्याह के साथ खेलेंगे।
अगर फाइनल में चिराग पराजित भी हो जाते हैं तो उन्हें रजत पदक मिल जाएगा, वहीं जीतने पर स्वर्ण पदक से नवाजे जाएंगे। अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार एसएल-3 श्रेणी में क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ही 13-21, 21-06, 12-21 के स्कोर से थाईलैंड के मोंगकुन बुनसुन से हार गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *