दो नवंबर को बांद्रा से नहीं बल्कि दादर से मिलेगी रामनगर की ट्रेन, जानिए वजह
मुंबई मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रामनगर से बांद्रा (मुंबई) जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन शुक्रवार को वापी (गुजरात) तक के लिए ही रवाना हुई। वापी से बांद्रा के बीच यह ट्रेन निरस्त रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिए पश्चिम रेलवे के मुंबई मंडल के विभिन्न स्टेशन पर नान इंटरलॉक कार्य होना है। इसके चलते कुछ ट्रेन का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन तथा एक्सटेंशन किया गया। तीन नवंबर को रामनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22976 रामनगर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर बोरीवली में यात्रा समाप्त करेगी।
यह गाड़ी बोरीवली से बांद्रा टर्मिनस तक निरस्त रहेगी। बताया कि दो 02 नवंबर को बांद्रा टर्मिनस से चलने वाली ट्रेन संख्या 22975 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस के स्थान पर दादर से 05: 00 बजे चलेगी।