विज्ञान ज्योति के चतुर्थ चरण के अंतर्गत विज्ञान कार्यशाला शुरू
पचपदरा कस्बे के जवाहर नवोदय स्कूल में तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ हुआ। प्राचार्या अर्चनासिंह ने बताया कि विज्ञान ज्योति के अंतर्गत कक्षा 10वीं व 12वीं की छात्राओं के लिए आयोजित विज्ञान कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा और वैज्ञानिक योग्यता को उत्पन्न कर उसे बढ़ावा देना है।
कार्यशाला में साइंस उत्सव बैंगलोर से अमित जाधव, आदिल शेख एवं उनकी टीम ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से साइंस शो, फन एक्सपेरिमेंट, हैंड्स आन साइंस वर्कशॉप एवं कौशल विकास के कार्य सिखाएंगे।
कार्यशाला प्रभारी एस के मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से छात्राओं को विज्ञान की बुनियादी संगतों को करीब से जानने का अवसर प्राप्त हुआ।