अल्मोड़ा-रानीखेत सड़क पर खाई में गिरी कार, चालक की मौत
रानीखेत-अल्मोड़ा सड़क पर मजखाली के पास बुधवार सुबह एक ऑल्टो कार युके-01सी 3818 खाई में गिर (Almora Road Accident) गई है। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल चालक को खाई से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। चालक कैलाश सिंह, उम्र 56 वर्ष पुत्र नारायण सिंह निवासी बब्बर खोला, मजखाली रानीखेत को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत भेजा। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा ने कहा शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।