राज्यस्तरीय खेलकूद में बागेश्वर के खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बागेश्वर। राज्य स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, चार रजत और आठ कांस्य पदक जीते। पहली बार जिले को प्रतियोगिता में 13 पदक मिले हैं। जिले के खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई है। देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 30 अक्तूबर तक हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की ओर से शामिल 10 खिलाड़ियों ने पदक जीते। जिला खेल समन्वयक कमलेश तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में हेमा ने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक और भाला क्षेपण में कांस्य पदक जीता। कृतिका ने गोला क्षेपण में रजत, तनुजा दानू ने 1500 मीटर दौड़ में रजत, 800 मीटर और क्रास कंट्री में कांस्य, गीतांजलि ने गोला क्षेपण में कांस्य, राजा ने 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत, संतोष ने लंबी कूद में कांस्य, चांदनी ने वाक रेस में रजत, देव कुमार ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य और काजल ने ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता। जिले की टीम के साथ कोच ललित नेगी, कुलदीप वर्मा, राकेश बिष्ट, विपिन चौहान, पुष्पा धपोला, पूनम आर्या, गीता आर्या, प्रताप रावत, भुवन बोरा और टीम प्रभारी कुंदन कालाकोटी थे। जिपं अध्यक्ष बसंती देव, विधायक पार्वती दास, सुरेश गढ़िया, डीएम अनुराधा पाल, सीईओ जीएस सौन, जिला क्रीड़ाधिकारी गुंजन बाला आदि ने खुशी जताई है।