Sat. Nov 16th, 2024

बैठक में आचार संहिता की पालना के दिए निर्देश

सरवाड़ कस्बे में मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने एवं स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाताओं में मतदान के प्रति रुझान एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने, महिलाओं को मतदान हेतु प्रेरित करने सहित अन्य कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय स्टाफ, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं रोजगार सहायक मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा ने सभी कर्मचारियों से मुख्यालय पर उपस्थित रहने, नए कार्य शुरू नहीं करने व सरकारी भवनों पर चुनाव प्रचार सामग्री नहीं लगाने, मनरेगा मेटों को आचार संहिता के बारे में आवश्यक जानकारी देने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने आचार संहिता की पालना पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में वीएचए एप डाउनलोड करने एवं सुगम से सक्षम मतदान करने एवं वोट डालने हेतु स्वीकृत 12 प्रकार के दस्तावेजों के विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक को विकास अधिकारी सुधीर पाठक ने संबोधित करते हुए सभी कर्मचारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने, मतदान केन्द्रों पर साफ सफाई करवाने, बिजली-पानी आदि व्यवस्था सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया। साथी उच्च अधिकारियों के संपर्क में रहने हेतु निर्देशित किया। बैठक में परियोजना अधिकारी विक्रम सिंह, सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह ने भी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *