जिले की 22 चैक पोस्ट पर एसएसटी की टीम रखेगी निगरानी
झुंझुनूं| विधानसभा चुनाव में अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की निगरानी के लिए चैक पोस्ट पर एसएसटी की टीम निगरानी करेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार स्थापित की गई स्थाई चैक पोस्टों पर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) की ड्यूटी लगाई गई है। ये टीमें तीन-तीन पारियों में 24 घंटे के लिए कार्यरत रहेगी।
उन्होंने बताया कि पिलानी विधानसभा क्षेत्र की पीपली, सरदारपुरा व बेरी चैक पोस्ट, सूरजगढ़ की पिलोद, नावता व भालोठ चैक पोस्ट, झुंझुनूं क्षेत्र की अग्रसेन सर्किल, टोल बूथ खीदरसर व टोल बूथ नृसिंहपुरा, मंडावा क्षेत्र की राजगढ़ रोड़ मलसीसर, फतेहपुर रोड मंडावा व चूरू रोड बिसाऊ, नवलगढ़ क्षेत्र में कृषि मंडी नवलगढ़, बालाजी तिराहा घोड़ीवारा, गोल्याणा स्टैंड, उदयपुरवाटी की गुढ़ा ढहर, बड़ागांव, घाट उदयपुरवाटी, ताल मंडावरा और खेतड़ी क्षेत्र की शिमला, गौरीर व बसई चैक पोस्ट के लिए टीमें गठित की गई है।