चंपावत के कोलीढेक झील की बदलेगी तस्वीर, पर्यटकों को मिलेगी बेहतर सुविधा
चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले के लोहाघाट में स्थित कोलीढेक झील में पर्यटन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए झील के सौंदर्यीकरण, लाइटिंग व्यवस्था, वाहन पार्किंग, ग्रीन पार्क निर्माण, शौचालय निर्माण आदि कार्य किए जाएंगे।
कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग द्वारा स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत झील में आने वाले पर्यटकों के लिए वोटिंग के अलावा बच्चों के लिए एक चिल्ड्रन पार्क का भी निर्माण किया जाएगा। विभाग ने मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पर्यटन से संबंधित सभी प्रस्तावित कार्यों का आगणन तैयार कर स्वीकृति के लिए शासन को भेज दिया है। जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि जिले में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाए जाने के लिए पर्यटन स्थलों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने के साथ ही नए पर्यटन स्थलों को भी विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोलीढेक झील में पर्यटकों की संख्या को देखते हुए स्वदेश दर्शन के अंतर्गत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। सूखीढांग क्षेत्र में स्थित प्राकृतिक श्यामलाताल झील की दशा भी सुधारी जाएगी जिलाधिकारी ने बताया कि चंपावत की गंडक नदी में डिप्टेश्वर झील और सिमल्टा में कूर्म सरोवर के निर्माण के साथ ही श्यामलाताल झील के सुदृढ़ीकरण के लिए सिंचाई विभाग को डीपीआर बनाने के निर्देश दिए गए हैं। सिंचाई विभाग लोहाघाट के एई अमित उप्रेती ने बताया कि कोलीढेक झील में स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत प्रस्तावित सभी निर्माण कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर दो माह पूर्व ही स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है।