उत्तराखंड की सेपक टाकरा टीम ने जम्मू कश्मीर-पश्चिम बंगाल को हराया, पक्का किया कांस्य पदक
गोवा में चल रहे 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को सेपक टाकरा खेल (Sepak takraw) में कांस्य पदक पक्का हो गया है। उत्तराखंड की टीम ने जम्मू कश्मीर को 21-10, 21-08 के स्कोर से पराजित किया। इसके बाद पश्चिम बंगाल की टीम को 21-05, 21-12 के स्कोर से हराया। गोवा में 25 से 9 नवंबर तक आयोजित किए जा राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीम ने कांस्य पदक पक्का कर लिया है। टीम के साथ गए कुमाऊं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी व टीम प्रशिक्षक डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया की डबल इवेंट में उत्तराखंड टीम का प्रथम मुकाबला जम्मू कश्मीर की टीम से हुआ। जिसमें उत्तराखंड में जम्मू कश्मीर की टीम को सीधे सेटों में हरा दिया। टीम ने अपने दूसरे मुकाबले में पश्चिम बंगाल की टीम को भी पराजित किया।
डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में सेपक टकरा पहली बार शामिल हुआ और उत्तराखंड की टीम ने पहली बार इस प्रतियोगिता में भाग लेकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
उत्तराखंड टीम में रुद्रपुर एसबीएस पीजी कॉलेज के छात्र लोकेश शाह की कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है।टीम में मैनेजर के रूप में अंकुश रौतेला शामिल थे। टीम खिलाड़ियों में लोकेश शाह , मंगल सिंह बिष्ट व अशीष बिष्ट शामिल रहे। इस उपलब्धि पर सेपक टकरा संगठन उत्तराखंड के अध्यक्ष आरपी शर्मा, सुभाष अरोड़ा, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रूचि शाह, आनंद सिंह आदि ने बधाई दी