नगर के त्यूनरा में पार्किंग बनाने का रास्ता साफ
बागेश्वर। पार्किंग असुविधा का सामना कर रहे बागेश्वर नगर के लिए अच्छी खबर है। नगर के त्यूनरा में पार्किंग निर्माण के लिए शासन ने 62,14000 रुपये स्वीकृत किए हैं। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग ने पार्किंग निर्माण की कवायद शुरू कर दी है। जिला प्रशासन ने एक साल पहले सरकार को त्यूनरा में ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव भिजवाया था। प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। ग्रामीण निर्माण विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार त्यूनरा में 15 वाहन क्षमता की पार्किंग का निर्माण किया जाना है। नगर में पार्किंग सुविधाओं का अभाव है। एक भी पक्की पार्किंग अब तक नगर में नहीं है। नगरपालिका दो स्थानों में सड़क के किनारे पार्किंग का संचालन करती है। दो निजी पार्किंग भी नगर में हैं।पार्किंग की उचित सुविधा न होने के कारण वाहनों को सड़क किनारे खड़ा करने की मजबूरी है। इस कारण अक्सर जाम लगता है। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय भारती ने अवगत कराया कि पार्किंग के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। ठेकेदार से अनुबंध होने के एक साल के भीतर पार्किंग का निर्माण हो जाएगा।