दस साल पहले आज ही के दिन रोहित ने लगाया था अपना पहला दोहरा शतक, मुंबई में फिर कमाल करने का मौका
टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप अभियान में व्यस्त हैं. इस बार भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत ने अभी तक अपने सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है, और सातवां मैच आज श्रीलंंका के खिलाफ मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई का वानखाड़े स्टेडियम टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का घरेलू मैदान है, और आज रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान पहली बार अपने घरेलू मैदान पर खेलने जा रहे हैं, इस वजह से उनके लिए आज का दिन काफी खास है.
हालांकि, रोहित शर्मा के लिए 2 नवंबर यानी आज के दिन एक और वजह से खास है, और वो वजह आज से ठीक दस साल पहले यानी 2 नवंबर, 2013 को सामने आई थी. उस दिन रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया था. रोहित ने 158 गेंदों में 16 छक्कों की मदद से 209 रनों की पारी खेली थी. उस वक्त रोहित सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद दुनिया के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने थे, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया हो
हालांकि, उसके बाद दुनिया के कई खिलाड़ियों ने दोहरा शतक लगाए, लेकिन करियर में तीन-तीन दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी पूरी दुनिया में सिर्फ एक है, और उसका नाम रोहित शर्मा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वो द्विपक्षीय सीरीज बेहद रोमांचक रही थी, और बेंगलुरू में टीम इंडिया सीरीज़ डाइसडर मैच खेल रही थी, और उस मैच में रोहित ने एक धमाकेदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को हैरान कर दिया था, क्योंकि उनके खिलाफ वनडे क्रिकेट में इतनी बड़ी पारी पहले कभी किसी भी खिलाड़ी ने नहीं खेली थी. रोहित की उस शानदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 383 रन बनाए थे, जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 57 रनों से उस मैच को हार गई थी.
अब, दस साल बाद आज ही के दिन रोहित शर्मा बतौर कप्तान श्रीलंका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान यानी मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में उतरने वाले हैं. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का फॉर्म भी जबरदस्त रहा है, ऐसे में उनके फैन्स को उम्मीद है कि रोहित 2 नवंबर की तारीख को एक बार फिर स्पेशल बना सकते हैं.