Sat. Nov 16th, 2024

दिन का पारा 35 और रात को 21 डिग्री तक पहुंचा

जैसलमेर जिले में सर्दी का इंतजार कर रहे किसानों व लोगों को अभी 15 दिन तक और इंतजार करना पड़ेगा। अक्टूबर महीने में तापमान सामान्य से अधिक रहने व बारिश कम होने के कारण सर्दी की जो अच्छी शुरुआत होनी थी वैसी नहीं हो पाई। 15 दिनों तक कोई बड़ा वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने की संभावना नहीं है। इस वजह से बारिश नहीं होगी और सर्दी पड़ने में देरी होगी।

मौसम विभाग की माने तो 15 नवंबर तक तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। उसके बाद धीरे धीरे तापमान में गिरावट होगी। इससे सर्दी जोर पकड़ने लगेगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव के अनुसार आने वाले 15 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। दिन का पारा 34 से 35 व रात का पारा 21 से 22 डिग्री पर रहने की संभावना है। ऐसे में आगे आने वाले 15 दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। कोई खास बदलाव नहीं होगा

जैसलमेर में इन दिनों दिन का पारा 35 व रात का पारा 21 डिग्री के आसपास चल रहा है। 31 अक्टूबर को रात के पारे में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई थी। बुधवार को रात के पारे में 2 डिग्री की गिरावट हो गई। वहीं दिन का पारा पिछले तीन दिनों से 35 डिग्री के आसपास बना हुआ है। बुधवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री दर्ज किया गया।

सर्दी में होती है सैलानियों की भीड़

पर्यटन नगरी के नाम से मशहूर गोल्डनसिटी जैसलमेर में सर्दी के दिनों में सैलानियों की भीड़ लगती है। हालांकि अभी तक गर्मी के चलते इतनी तादाद में सैलानी नहीं पहुंच रहे हैं। लेकिन जैसे ही ठंड बढ़ेगी वैसे ही स्वर्णनगरी सैलानियों की चहल-पहल से गुलजार हो जाएगी। आने वाले दिनों में दीपावली का त्योहार आने वाला है इसको लेकर गुजराती सैलानी काफी जैसलमेर आएंगे। ऐसे में रात में हल्की ठंड में जैसलमेर घूमने का आनंद ले पाएंगे गुजराती सैलानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *