बाहर से दवा मंगाने पर जिला अस्पताल के ईएनटी सर्जन की सेवा समाप्त
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता की सेवा समाप्त कर दी गई है। उन पर आयुष्मान कार्डधारक मरीज से बाहर से दवा मंगवाने और उन्हें धमकाने के आरोप लगे थे। जांच में आरोप सही मिलने पर यह कार्रवाई की गई है।
पिछले दिनों एक मरीज के तीमारदार ने ईएनटी सर्जन डॉ. अंकुर गुप्ता पर बाहर से 12 हजार रुपये की दवा मंगवाने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि विरोध करने पर उनके साथ गालीगलौज और मारपीट की गई। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार निरीक्षण के लिए जिला अस्पताल पहुंचे तो तीमारदार ने मामले की शिकायत उनसे भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव ने जांच के आदेश दिए थे। आरोप सही मिलने पर अस्पताल प्रबंधन ने टी एंड एम कंपनी को उनके खिलाफ आरोपपत्र भेजकर कार्रवाई के निर्देश जारी किए। पत्र का संज्ञान लेते हुए कंपनी ने ईएनटी सर्जन की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है। पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने बताया कि कंपनी की ओर से मिले पत्र के आधार पर सेवा समाप्त कर दी गई है।