सहकारिता विभाग का पहला जन औषधि केंद्र जसपुर में खुलेगा
रुद्रपुर। सहकारिता विभाग का पहला जन औषधि केंद्र जसपुर के किसान सेवा सहकारी समिति में खुलने जा रहा है। इसके लिए विभाग को स्वीकृति मिल गई है, जल्द ही दवाएं बेचने का आईडी कार्ड भी मिल सकेगा।
जिले में सहकारिता विभाग की 35 सहकारी समितियां हैं, अब समितियों में लोगों की सुविधाओं के लिए जन सुविधा केंद्र के साथ ही जन औषधी केंद्र भी खोले जा रहे हैं। सहकारिता विभाग की ओर से पहले चरण में सितारगंज, रुद्रपुर, झनकट, गदरपुर और जसपुर में दो जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवेदन किया गया है। सहकारिता विभाग की ओर से फार्मासिस्ट चयन करने की प्रक्रिया भी कर ली गई है। जिला सहायक निबंधक डॉ. बीएस मनराल ने बताया कि जिले में सहकारिता विभाग का पहला जन औषधि केंद्र जल्द खुलने जा रहा है। इसके लिए बस आईडी कार्ड जनरेट होना है। इसके बाद किसान सेवा सहकारी समिति में लोगों को सस्ते दामों में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध हो सकेंगी।