एनडीआरएफ ने छात्र-छात्राओं को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण
यमकेश्वर। एनडीआरएफ ने जीआईसी दिउली में शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। एनडीआरएफ के कमांडेंट सुदेश कुमार दरार के निर्देशन पर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में टीम ने छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की आपदा से बचाव के उपायों की जानकारी दी। उप निरीक्षक अंकित नाथर ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों की आपदा के समय मदद करना है। त्वरित मदद से लोगों की जान बचा सकते हैं। कार्यक्रम में एनडीआरएफ टीम से दिलीप, श्यामलाल, भूपेंद्र, लक्ष्मण, सचिन, मेजर सिंह, उमेश नेगी, बलवान , प्रधानाचार्य डा. नंद किशोर गौड़, मुन्ना सिंह, प्रभाकर बाबुलकर, देवराज रावत, ज्ञान सिंह,परमपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।