एयरपोर्ट रूट पर चलने वाली बस के किराये को सामान्य किराये में परिवर्तित किया जाएगा। स्मार्ट सिटी की ओर से विकसित किए गए परेड ग्राउंड को एमडीडीए को हस्तांतरित करने का निर्णय भी लिया गया है। स्मार्ट सिटी के प्रबंध मंडल की 27वीं बैठक का आयोजन देहरादून स्मार्ट सिटी के कार्यालय में कमिश्नर गढ़वाल की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में देहरादून स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्यों की जानकारी देहरादून स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनिका ने प्रबंध मंडल के सामने प्रस्तुत की। बैठक में कमिश्नर गढ़वाल ने यह निर्देश दिए कि आगामी इन्वेस्टर्स मीट को देखते हुए नगर निगम, एमडीडीए एवं स्मार्ट सिटी अपने समस्त कार्य समन्वय स्थापित करते हुए 30 नवंबर से पहले पूरा कर लें। देहरादून स्मार्ट सिटी की ओर से स्थापित वैरेबल मैसेज डिस्प्ले का विज्ञापन के लिए नगर निगम को अनुमति प्रदान करने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए निर्णय लिया गया और प्राप्त राजस्व को किस प्रकार विभाजित किया जाएगा। इसके लिए भी प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
बोर्ड बैठक में कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय, उप सचिव राम सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी सोनिका, एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी, नगर निगम आयुक्त मनुज गोयल, अपर निदेशक अशोक कुमार पांडेय, शहरी विकास निदेशालय नीलिमा गर्ग मौजूद रहे।