दूसरे दिन भी सुबह हल्की धुंध, फिलहाल 9 नवंबर तक मौसम ड्राई
सीकर में आज लगातार दूसरे दिन भी ज्यादातर इलाकों में हल्की धुंध छाई रही। वही रात के तापमान में एक डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल सीकर में 9 नवंबर तक मौसम ड्राई रहने के आसार हैं।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले शुक्रवार को यहां न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री और अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया था। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार 9 नवंबर तक मौसम ड्राई रहने के आसार हैं। हालांकि 7 नवंबर की रात से हिमालय क्षेत्र में एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। इसके असर से सीकर सहित प्रदेश के कई इलाकों में मौसम में बदलाव आ सकता है