ग्लेन मैक्सवेल की पारी देखकर विराट कोहली भी हो गए हैरान, तारीफ में कह दी बड़ी बात
ग्लेन मैक्सवेल ने बीती रात अफगानिस्तान के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एक ऐसी पारी खेली है, जिसे लोग सदियों तक याद रखेंगे. उनकी इस पारी को देखकर सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक, डेल स्टेन जैसे कई दिग्गजों ने कहा कि, उन्होंने अपने क्रिकेटिंग जीवन में ऐसी पारी कभी नहीं देखी. ग्लेन मैक्सवेल की पारी इतनी शानदार थी कि 49 शतक लगाने वाले विराट कोहली भी हैरान रह गए. विराट कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खास बात लिखी है. उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें ग्लेन मैक्सवेल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, सिर्फ तुम ही ऐसा कर सकते थे फ्रीक. फ्रीक एक अंग्रजी शब्द है, जिसका मतलब किसी खास चीज में क्ट्टरपंती जैसी रुचि रखना होता है. विराट के द्वारा मैक्सवेल के इस शब्द का इस्तेमाल करने का मतलब है कि मैक्सवेल क्रिकेट के लिए कट्टरपंती हैं. आपको बता दें कि विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल में एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेलते हैं. पिछले कुछ सालों से ये दोनों आरसीबी के बल्लेबाजी क्रम की जान हैं. ऐसे में विराट कोहली और मैक्सवेल एक अच्छे दोस्त भी हैं, जो पूरे साल में कम से कम 2-3 महीने एक साथ ही रहकर गुजारते हैं. लिहाजा, इसमें कोई शक नहीं है कि विराट ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर को काफी अच्छी तरीके से जानते होंगे.
बहराहल, मैक्सवेल की इस ऐतिहासिक पारी की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम को उस परिस्थिति से मैच जिताया है, जब उनकी टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 6 था, और लगभग सभी ने मान लिया था कि अब ऑस्ट्रेलिया नहीं जीत पाएगी, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 91 रन पर 7 विकेट गवां दिए थे. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में 201 रनों की नाबाद पारी खेलकर पूरा मैच पलट दिया.