Wed. Nov 20th, 2024

जिला पंचायत सदस्यों ने उठाए सड़क, बिजली-पानी के मुद्दे

बागेश्वर। विकास भवन सभागार में बुधवार को आहूत जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की सड़क, स्वास्थ्य, कृषि, सिंचाई, शिक्षा, बिजली आदि की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों का निस्तारण तेजी से होना चाहिए। सदस्यों ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्यों की सूचना उन्हें नहीं दी जाती।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने अधिकारियों से सदस्यों की ओर से उठाई गईं समस्याओं काे गंभीरता से लेकर उनका समाधान तेजी से करने को कहा। उन्होंने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत अध्यक्ष ने विवादों में आने वाले कार्यों को जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सुलझा कर अविलंब शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने सदस्यों की उठाई गईं समस्याओं के समाधान की सूचना संबंधित जनप्रतिनिधियों को देेने के निर्देश भी दिए।

पीएमजीएसवाई राज्य स्तरीय अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास और सुरेश गढि़या ने जन सरोकारों वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने और विकास कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। डीएम अनुराधा पाल ने जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए गति देकर कार्य पूर्ण करने और निर्माण कार्यों की सूचना संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को देने के लिए कहा। बैठक में जिला पंचायत सदस्य हरीश ऐठानी ने कृषि यंत्रों के वितरण में वित्तीय अनियमितता होने और बिना स्वीकृति के कृषि यंत्र वितरित किए जाने की बात कही। डीएम ने मुख्य कृषि अधिकारी को बांटे गए कृषि यंत्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख पुष्पा देवी, गोविंद सिंह दानू, जिपं सदस्य गोपा धपोला, वंदना ऐठानी, जर्नाजन लोहनी, चंदन रावत, नरेंद्र लाल, प्रेमा गढ़िया, गोपाल सिंह किरमोलिया, सुरेंद्र खेतवाल, सुनीता आर्या, इंद्रा परिहार, पूजा आर्या, पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *