तिलोथ पुल से पैदल आवाजाही शुरू होने से मिली राहत
उत्तरकाशी। निर्माणाधीन तिलोथ पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू होने में अभी एक महीने का समय और लगेगा। हालांकि यहां पैदल आवाजाही शुरू हो गई है। इससे लोगों को थोड़ी राहत तो मिली है। 2012 में भागीरथी नदी में बाढ़ के चलते तिलोथ पुल को जोड़ने वाली सड़क कट गई थी जिसके स्थान पर पुल को जोड़ने के लिए 42 मीटर स्पान के पुल का निर्माण शुरू हुआ जो काफी धीमी गति से चल रहा है। बीते 21 अक्तूबर को पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई थी जिसके चलते तिलोथ, जसपुर, मांडों क्षेत्र के लोगों को आवाजाही के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
डीएम अभिषेक रूहेला ने भी दो बार पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जिसके बाद कंकरीट कार्य के बाद पैदल आवाजाही शुरू कर दी गई है। कार्यदायी संस्था लोनिवि प्रांतीय खंड के ईई रजनीश सैनी ने बताया कि पुल पर पैदल आवाजाही शुरू कर दी गई है लेकिन वाहनों की आवाजाही में अभी एक माह का समय लगेगा।