जिले में 15 से होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
रुद्रपुर। जिले में 15 नवंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी। इसकी तैयारी के लिए डीएम उदयराज सिंह ने बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में तैयारी बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला से ग्राम पंचायत स्तर तक नोडल अधिकारी नामित कर ग्राम पंचायतवार रोस्टर जारी करें। उन्होंने ग्रामवार अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सीडीओ विशाल मिश्रा से कहा कि जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों का डाटा निर्धारित पोर्टल पर समयबद्धता से अपलोड करने के लिए भी नोडल अधिकारी नामित करें।
सीडीओ मिश्रा ने बताया कि विभिन्न योजनाओं से वंचित पात्र लोगों तक पहुंचने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। इसके लिए नौ जागरूकता वाहन उपलब्ध कराएं जा रहे हैं। ये वाहन जिले की 375 ग्राम पंचायतों और 18 नगरीय क्षेत्रों में पहुंचेंगे। इनमें सवार कार्मिक विभिन्न योजनाओं की जानकारी देंगे।
बैठक में एडीएम जयभारत सिंह, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, डीडीओ तारा ह्यांकी, एसडीएम गौरव पांडे, अमृता सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध आदि रहे।