रामनगर विधायक ने सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
शहर में आपराधिक घटनाओं को रोकने और व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने के लिए विधायक निधि से 60 सीसीटीवी लगाने के बाद अब सांसद निधि से पांच लाख की लागत से 20 सीसीटीवी और लगाए जा रहे हैं। इसी के चलते सीसीटीवी के लिए बन रहे कंट्रोल रूम का विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने निरीक्षण किया। विधायक बिष्ट ने बताया कि उन्होंने पूर्व में अपनी 23 लाख रुपये की निधि से रामनगर शहर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। कहा कि अब सांसद तीरथ सिंह रावत की सांसद निधि से भी पांच लाख रुपये से 20 कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस मौके पर विधायक बिष्ट ने पीरूमदारा क्षेत्र में भी 20 सीसीटीवी लगवाने के लिए की घोषणा की है। वहीं, कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने कहा कि इन कैमरों से शहर में अपराध की घटनाओं का खुलासा करने में मदद मिलेगी।